सुशासन से गायब, महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी अनुराधा आर्य को नोटिस, बड़ी लापरवाही, निलंबित होगी।


*सुशासन तिहार से नदारद सीडीपीओ को नोटिस*
बिलासपुर, 08 अप्रैल 2025/ कलेक्टर अवनीश शरण ने सुशासन तिहार की ड्यूटी से नदारद सकरी की परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती अनुराधा आर्य को शो कॉज नोटिस जारी किया है। सकरी की सीडीपीओ श्रीमती आर्य की ड्यूटी तखतपुर विकासखण्ड के काठाकोनी पेण्डारी क्लस्टर में प्रभारी के रूप में लगाई गई है। निरीक्षण के दौरान आज सवेरे 10 बजे वे गैरहाजिर पाई गई। कलेक्टर ने जारी नोटिस में कहा है कि शासन के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में गैरमौजूदगी कार्य के प्रति लापरवाही और स्वेच्छाचारिता को प्रदर्शित करता है। शासकीय काम-काज के प्रति उदासीनता एवं कदाचरण की श्रेणी में यह कृत्य आता है। तथा सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का घोर उल्लंघन है। उक्त कृत्य के लिए क्यों न आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई किया जाये। ड्यूटी से गायब रहने के संबंध में समक्ष में उपस्थित होकर अपना जवाब प्रस्तुत करें अन्यथा एकपक्षीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
*स्वास्थ्य मंत्री  श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में सिम्स की…
Cresta Posts Box by CP