सुशासन तिहार : पहले दिन मिले 7769 आवेदन, जेन जेन ला अपन समस्या ल निपटना हे सुशासन तिहार में देवा आवेदन, सरकार ह सुनही, पहली दिन अब्बडझन दिन हे।

बिलासपुर,जनता बर विष्णु सरकार के सुशासन तिहार हे जेखर जेखर समस्या हे तऊन मन अपन शिकायत ल डब्बा में डालो, सुघर आदिवासी सीएम साय ह जनता के समस्या सुने पर सुशासन तिहार लाए हे, जेन भी शिकायत हे तेल अपन गांव के कार्यालय में जमा करो सरकार ओखर समाधान करही , पहली दिन अब्बड झन मन अपन बात ल सरकार ला बताए हे।

बिलासपुर, अप्रैल 2025/ सुशासन तिहार के अंतर्गत आवेदन लेने का सिलसिला  से शुरू हो गया। पहले दिन आज ग्रामीण क्षेत्रों में 7769 आवेदन दिए गए। इनमें 7561 मांग और 208 शिकायत से संबंधित हैं। सबसे ज्यादा 3966 आवेदन तखतपुर विकासखंड से आए हैं। इसके बाद 1765 मस्तुरी, 1711 बिल्हा और मात्र 327 कोटा ब्लॉक से प्राप्त हुए हैं। शिकायतों से ज्यादा ध्यान लोगों की मांग पर है। ग्राम पंचायतों में 11 अप्रैल तक आवेदन लिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
*सुशासन तिहार से नदारद सीडीपीओ को नोटिस* बिलासपुर, 08 अप्रैल…
Cresta Posts Box by CP