बिलासपुर, जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में मोदी मंत्री मंडल के केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू बेसुध है उनकी वजह मोदी की साफ सुथरी छवि को केंद्रीय मंत्री खराब कर रहे है , उनके पीए नीतेश साहू ने अपना भी पीए रखा है और पीए का पीए जिला पंचायत की बैठक में पहुंच गया मोहनीश कौशिक नाम के इस बाहरी के सामान्य सभा में सवाल पूछने पर सीईओ संदीप अग्रवाल ने पूछ आप कौन तो अकड़ के बताया मै केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के पीए का पीए सबकर दिमाग फिर गया ज्यादातर सदस्य भाजपाई है तो इज्जत ढांकने लगे लेकिन गलत तरीके से चुनी हुई प्रतिनिधि सभा में पीए के पीए के आने पर सीईओ ने फटकार लगाते हुए बाहर कर दिया, पीएम मोदी शाह कितना भी अच्छा काम करे ऐसे केंद्रीय मंत्री की वजह से छवि खराब होती है। ये पूरी तरह केंद्रीय राज्य मंत्री की लापरवाही है जिसकी वजह से पिए ने अपना पिए रखा हुआ है और उसे जिला पंचायत की बैठक में भेज रहा है, भाजपा के साथ केंद्र सरकार की छवि खराब करने की कोशिश है ,और मंत्री का लगाम नहीं है उनका पिए केंद्र सरकार की छवि खराब कर रहा है , एक कार्यकर्ता ने बताया कि मंत्री का पीए नीतेश साहू केंद्रीय मंत्री का सब काम करता है बेहद विश्वास पात्र है। लेकिन उनका विश्वास प्राप्त पिए मोदी सरकार की छवि खराब कर रहा है और केंद्रीय मंत्री मौन है। मोदी सरकार अच्छा काम कर ही है विष्णु सरकार अच्छा काम कर रही लेकिन उनके केंद्रीय मंत्री के पीए डबल इंजन की सरकार की छवि खराब कर रहा है , ऐसे पीए को मंत्री ने रखा है जो खुद उनके लिए भस्मासुर बन गया।ये तो जिला पंचायत सीईओ ने बड़ी फजीहत से बचा लिया।