बिलासपुर/चेकिंग दौरान एक व्यक्ति से 20,00,000 रुपए बरामद हुए, जिसके संबंध में वैधानिक जवाब नही मिलने पर उक्त रकम को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया। चूंकि राज्य में विधान सभा चुनाव संपन्न होना है उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखकर धारा 102 जाफौ के तहत जप्त किया गया है। तारबहार पुलीस ने सोमवार को भीं साढ़े 9लाख पकड़े थे मंगलवार को फिर कार्यवाई हुई है चुनाव कोंदेखते हुए पुलीस साड़ी n, नगदी , पकड़ रही हैजिले में अब तक पचास लाख से ज्यादा की नगदी पुलीस ने पकड़ी है, हालाकि ये आई जी के आने के बाद शुरू हुआ है।