कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन पहुंचकर हजरत सैयद मदार शाह बाबा के उर्स के मौके पर चादर पेश की।
बिलासपुर,: पुलिस लाइन स्थित हजरत सैयद मदरसा बाबा के उर्स मुबारक के अवसर पर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी उर्स में शामिल हुए। और बाबा के मजार पर उन्होंने चादर पेश की कोटा विधानसभा बिलासपुर जिला और छत्तीसगढ़ प्रदेश तथा देश में अमन चैन और शांति की दुआ मांगी। अटल श्रीवास्तव ने कहा कि बाबा की रहमत मेरे विधानसभा और जिले पर बनी रहे । कौमी एकता कमेटी इस शहर के लिए मिसाल है जो लगातार 70 वर्षों से इस आयोजन को कर रही है और भाई चारा शांति का संदेश देते हैं उन्होंने आयोजको को बहुत-बहुत बधाई दी । विधायक अटल श्रीवास्तव के साथ आरपा विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अभय नारायण राय ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जावेद मेमन रिजवान भाई उपस्थित रहे कमेटी की ओर से राजु मेमन ने उनका स्वागत किया ।