बिलासपुर, कोटा के डाबरी पारा में सौतेला पीटने नशे में पत्नी से विवाद पर बेटे को टैगिंग से मारकर मौत के घाट उतार दिया , जोहान यादव उसकी पत्नी , बेटा लखन सारथी तीनो नशे में थे एक होता में काम करते है नशे में धुत तीनों के बीच विवाद हो गया , गुस्से में जोहान यादव ने सौतेले बेटे लखानी सारथी को टंगीयर्स मार डाला , सुरजपुर विश्राम पुर में नशे में धुत ड्राइवर ने घर के सामने बैठे चार लोगों को रौंद दिया, जिसमें दो मासूम की मौत्र हो गई, बस्तर जिले में शराब पीकर आने वाले दो गुरुजी को निलंबित किया गया । शराब के कारण ही चाकूबाजी की चाकू बाजी की घटना बढ़ गई है, बेमता में भी नशे के आदि पति की हत्या हुई , पूरा परिवार एक शराबी एक शराबी के कारण जेल चला घर , शराब के कारण कहीं परिवार तो कहीं बेकसूर मर रहे है,।