ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ ग्रामीण ) द्वारा 14 मई को बिलासपुर नगर निगम के सामने प्रदर्शन किया जाएगा, बिलसपुर नगर निगम क्षेत्रो में पानी और बिजली की बड़ी किल्लत हो रही है, इनकी सुचारू रूप से आपूर्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा, कांग्रेसजन दोपहर 12.00 बजे कांग्रेस भवन मे उपस्थित होंगे पश्चात नगरनिगम आफिस में प्रदर्शन के लिए जाएंगे।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि अप्रैल से ही बिलासपुर की जनता पानी और बिजली को लेकर परेशान है , नगर निगम अभी तक कोई कारगर व्यवस्था नही कर पा रहा है, शहर के निचले क्षेत्रो में , नगर निगम में जो ग्रामीण क्षेत्र शामिल है वहाँ जल संकट गहरा रहा है अभी मई और जून बाकी है जिसमे भीषण गर्मी पड़ती है किंतु नगर निगम की लचर व्यवस्था का खामियाजा जनता को भोग ना पड़ रहा है ,इसी तरह सरकार बदलते ही बिजली दर में भारी बढ़ोतरी की गई पर बिजली देने में असफल रही है, हल्की सी हवा चलने -पानी गिरने से बिजली घण्टो बन्द रहती है ,गत दिनों लगभग पूरे शहर में 24 से 30 घण्टे तक बिजली गुल थी,लोग परेशान हो रहे थे, जबकि नीट जैसी परीक्षा दूसरे दिन होना था ,पर जनता की समस्याओं से अनिभिज्ञ जनता के रहनुमा एसी में आराम फरमा रहे थे,इस व्यवस्था को कुम्भकर्णी नींद से जगाने के लिए ,
प्रदर्शन किया जाएगा।