बिलासपुर पुराने बस स्टेंड की अवैध दुकानों पर नगर निगम ने संडे को बुलडोजर चला दिया कुछ दुकाने बची है जिस पर कार्रवाई नहीं हुई है , एक यहां अवैध प्लाटिंग का भी मामला है एक परिवार में प्लाट का बंटवारा किया फिर ऊंचे दाम में बेच दिया , नगर निगम ने नोटिस दिया था लेकिन दुसहसी और कहीं न कहीं निगम के अधिकारियुकी मिली भगत से अवैध दुकानों का निर्माण हो गया, एक दुकान का मामला कोर्ट में चल रहा था , इन दुकानों किसी दुकान दार ने पार्किंग और पार्किंग नहीं है जिसके कारण जाम की स्थिति रहती है , किसी दुकानदार ने पार्किंग और फायर की जगह नहीं छोड़ी है पूरी तरह से अवैध निर्माण है। जिसके कारण कार्यवेतकी गई , कुछ भाजपा नेता नेता गिरी चमकाने गए थे लेकिन राजनीती नहीं चमकी।