चुनाव विवाद -योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह ने कहा मुझे कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई थी,शहर अध्यक्ष विजय पांडे बोले मैंने खुद फोन करके दी थी जिम्मेदारी ,कंही कोई विवाद नही है।

बिलासपुर- योग आयोग के सदस्य ने आरोप प्रत्यारोप के बीच कहा है कि स्वर्गीय शेख गप्फार के भाई शेख असलम के चुनाव की कोई जिम्मेदारी नही दी गई थी बूथ नंबर सात वार्ड 29 में जुड़ा है मेरे क्षेत्र की दो गली उसमे आती है जो वार्ड 29 में है मुझे किसी ने कोई जिम्मेदारी नही दी थी अगर किसी ने जिम्मेदारी दी थी उसका कोई सबूत बता दस मैं पार्टी से इस्तीफा दे दूंगा, अगर मेरे ऊपर जबरिया कोई आरोप लगाएगा तो मैं इस मामले संगठन आपीने नदी पदाधिकारियों से चर्चा करूंगा,इधर शहर अध्यक्ष विजय पांडे ने कहा हैंकि रविन्द्र सिंह मैंने खुद फोन करके दो जिम्मेदारी दी थी एक कि जनसंपर्क के लिए जाना है दूसरा मतदान के दिन बूथ में रहना है और रविन्द्र सिंह दोनों काम किया बूथ में भी थे और शिव मुदलियार के साथ जनसंपर्क में भी गए ,रेड्डू बात भावेश में हुई लेकिन तूल देने जैसा कोई मामला नही है ,मैन खुद रेड्डू को रविन्द्र सिंह से माफ़ी मांगने के लिए कहा था और रेड्डू ने भी कहा रविन्द्र मेरा भाई है उससे माफी मांगने में कोई परहेज नही है ,शहर अध्यक्ष ने येभी कांग्रेस एक बड़ा परिवार है इसमे छोटी मोटी बाते होती रहती है , कांग्रेसी सब एक है अगर फिर भी कुछ होगा तो मैं बात करूंगा ,वैसे भी रेड्डू ने कोई विवाद वाली बात नही कही थी उस वक्त मैं खुद वंहा मौजूद था हां रविन्द्र सिंह के जोर से बोलने लोगो जरूर इकट्ठा हो गए और बात मीडिया तक चली गई।

गौरतलब हैंकि वार्ड 29 के चुनाव परिणाम के दिन रेड्डू कार्टर ने विनोबा नगर इलाके से हारने पर अपनी पीड़ा जाहिर की थी जिसके बाद रविन्द्र सिंह ने भी कोई जिम्मेदारी नही मिलने की बात जोरदार तरीके से की थी इस दौरान जिला अध्यक्ष सहित शहर के सभी बड़े नेता मौजूद थे। इस में में रेड्डू कार्टर से भी बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- बिलासपुर में कांग्रेस को कांग्रेस के नेता ही नुकसान…
Cresta Posts Box by CP