बिलासपुर, कांग्रेस में सबको नोटिस देते देते अब मामला कांग्रेस भवन के पानी पिलाने वाले तक पहुंच गया है, सुनने में आ रहा है नगरी निकाय और जिला पंचायत के साथ गजनपद पंचायत में मनमानी का आरोप है ऐसे लोगों को टिकट दे दिया जिसकी जमानत तक नहीं बची, इस लिए जिला कमेटी ने पानी पिलाने वाले को नोटिस दिया गया है, मामले को जिल कमेटी ने बेहद गम्भीर माना है कांग्रेस भवन में अब तक का सबसे बड़ा गंभीर मामला है, गम्भीर बात ये है कि मामले कई करोड़ का लेन देन की बात सामने आ रही है, मामले एक फैक्ट फाइंडिंग बनाने पर विचार चल रहा है, मामले की दिल्ली तक धमक हो गई , कांग्रेस आला कमान।भी मामले को गंभीरता से मामले को लिया है, दिल्ली में एक हाईपॉवर कमेटी का गठन किया है , जिसमें वहां के मुख्य पानी पिलाने वाले को कमेटी का हेड बनाया है बाकी सदस्य रायपुर और बिलासपुर से लिए गए है,पानी पिलाने वाले को नोटिस से हड़कंप मच गया है , माना जा रहा है कि पानी पिलाने वाले को छह साल के लिए पार्टी से निकाला जा सकता है,(नोट,बुरा न मानो होली ,ये ठंडाई के बाद लिखी गई होलियाना खबर है, बुरा न मानो होसभी को होली की अनेक अनेक शुभकामनाएं)