बिलासपुर- बिलासपुर में कांग्रेस को कांग्रेस के नेता ही नुकसान पहुंचाते हैं, पार्टी के खिलाफ काम करने में यंहा लोगो को शायद मजा आता है।वार्ड 29 के 7 नम्बर बूथ में कांग्रेस हार गई, स्वर्गीय शेख गप्फार से जुड़े रेड्डू कार्टर को दुख हुआ तो सार्वजनिक रूप से उनका गुस्सा सामने आया उन्होनें रविन्द्र सिंह को सुना दिया कि स्वर्गीय शेख गप्फार ने आपके लिए इतना किया और अपने….. योग आयोग में सदस्य और सार्वजनिक रूप से आरोप से कांग्रेस के अंदर बवाल मचा हुआ है,जिला संगठन की अभी तक कोई प्रतिक्रिया नही आया है।वैसे जिला अध्यक्ष संगठन के व्यक्ति पार्टी विरोधी काम बर्दाश्त नहीं करते ,रेड्डू पार्टी के एक ईमानदार सिपाही है अगर सार्वजनिक रूप से कोई बात कही है तो कोई सबूत भी उनके हाथ जरूर होगा जिसे ओहो सकता है संमय आंये पर सार्वजनिक करें , कांग्रेसी और लोग चर्चा कर रहे है अपने से खुद जीतते है लेकिन कांग्रेस हार जाती है। वैसे कांग्रेसी ओस बात की भी चर्चा कर रहे है कि शेख असलम को निपटाने कई कांग्रेसी लगे हुए थे ,लेकिन कांग्रेस के एक टीम की मेहनत अजर शेख गप्फार के प्रति लोगो का लगाव ने शेख असलम को जीता दिया। एक एक सक्रिय कांग्रेसी जिनकी दोनो पार्टी में पैठ अच्छी है उनके पास तो इस बात के पुख्ता सबूत है कि किस किस कांग्रेसी ने किसके किसके माध्यम से शेख असलम को निपटाने के लिए के लिए काम किया । बहरहाल योग आयोग के सदस्य के इलाके से हार चर्चा का विषय है।