बिलासपुर- गांधी के खिलाफ टिप्पणी करने वाले बाबा कालीचरण के खिलाफ अपराध दर्ज हो गया है ,प्रमोद दुबे ने टिकरापारा थाने में।अपराध दर्ज कराया है ,पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी सिविल लाइन थाने में शिकायत की है। बाबा कालीचरण के बयान का विरोध करते हुए महन्त रामसुंदर दास ने सभा छोड़ते हुए बयान की निंदा की। मामला अब तूल पकड़ रहा है नेता प्रतिपक्ष ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है।कहा इस तरह के आयोजन में बाबा अपनी करते है जो बात हो गई अब उस ओर विवाद का कोई मतलब नही है ,आयोजन समिति को इस विषय मे सोचना चाहिए किसी अतिथि को बुलाने से पहले उसके बारे में जानकारी ले लेना चाहिए।,फिर अयोजन समिति ने बुलाया था अतिथि का सम्मान करना चाहिए इस विषय पर कांग्रेस को सोचना चाहिए।