बिलासपुर- रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सिंधी समाज द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के फ़ायनलमे मुख्यातिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ,महापौर रामशरण यादव, बीजेपी महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी ,विनय शुक्ला प्रकाश ग्वालानी ,पार्षद अजय यादव, सहित समाज के लोग मौजूद थे , इसके अलावा सिंधी समाज के गुरु और समाज के अध्यक्ष और पदाधिकारी मौजूद रहे। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि इस तरह का आयोजन समाज मे होते रहना चाहिए मैं हमेशा समाज के कार्यक्रम में आता हूं समाज के गुरु युधिष्ठिर लाल हमेशा मुझे बुलाते रहे है उनका आशीर्वाद सदा मेरे साथ और छत्तीसगढ़ के साथ है।महापौर रामशरण यादव ने आयोजन के लिए समाज के लोगो को बधाई दी और कहा कि इस तरह के आयोजन में समाज के गुरु और सामाजिक लोगो का जुड़ाव अच्छी बात है खेल से तन और मन दोनो स्वस्थ रहता है प्रकाश ग्वालानी ने अतिथियों का आभार और सम्मना किया।