शहर में आने वाले दिनों में मोमबत्ती जला कर काम करने की नौबत आएगी,निगम की बिजली कटने पर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल बोले।

फेसबुक लाइव कार्यक्रम

विवाह कानून में संशोधन ऐतिहासिक….आधार कार्ड को वोटर आई डी से लिंक किये जाने का कानून साबित होगा मील का पत्थर:पूर्वमंत्री अमर अग्रवाल

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने महामारी में बेमिसाल छ.ग. के उत्सव को बताया सरकार की संवेदनहीनता तथा दिखावे बाजी-

वेतन विसंगति दूर करने लिए पिंगुआ कमेटी चुनावी ड्रामा – अमर अग्रवाल

बिलासपुर – भाजपा नेता व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने फेसबुक लाईव कार्यक्रम में विगत दिनों संसद में पारित विवाह की आयु में संशोधन अधिनियम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि लड़कियों के लिए 21 वर्ष विवाह की आयु किये जाने से देश में जेंडर इक्विलिटी आयेगी महिला स्वास्थ्य एवं सुपोषण एवं महिला शिक्षा की दृष्टि से यह कानून क्रांतिकारी साबित होगा। उन्होने बताया चुनाव सुधार संशोधन अधिनियम 2021 के कानून बन जाने से आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक किया जायेगा जिससे मतदाता सूची में गड़बड़ी और फर्जी वोटर की समस्या से निदान मिल सकेगा। देश के लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना में उक्त दोनों विधेयक बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगे।पूर्व मंत्री अग्रवाल ने कहा कि बिलासपुर में शहर विकास की बिजली गुल हो गई है। उन्होंने खुद के कार्यकाल निकाय मंत्री रहते हुए बकाया बिजली बिल का संमायोजन कराया था।अन्य निकायों में आबंटन जारी समयोचित निराकरण कराया गया उसके बावजूद केवल नगरनिगम का 50 करोड़ के ज्यादा का बिजली बिल बकाया है, हम स्मार्ट सिटी योजना शहर वासियों के लिए लेकर हैं कांग्रेस की सरकार उसे लालटेन युग में ले जाना चाहती है,बिजली काटने से शहर की सड़कों और गलियों में शाम होते ही अंधेरा हो जाता है। शहर के विभिन्न कार्यालयों में 100 करोड़ से ज्यादा का बिजली बिल बाकी है आने वाले आप देख पाएंगे कि मोमबत्ती के प्रकाश में बैठकर अधिकारी कर्मचारी काम कर रहे हैं, जीरो पावर कट बिजली सरप्लस स्टेट में तीन सालों में छत्तीसगढ़ अंधेरगर्दी का राज हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- व्यपार विहार की स्मार्ट सड़क व्यपारियों की पार्किंग बन…
Cresta Posts Box by CP