भाजपा पार्षद का निधन, पूर्व सीएम रमन सिंह ने घर पहुंच कर व्यक्त की संवेदना, कुछ बड़बोले मंत्री की छुट्टी कर देते तो फिर रम जाते रमन।

बिलासपुर- पूर्व सीएम रमन सिंह संवेदनशील रहे है तभी तीन बार सीएम रह पाए अपने मंत्री मंडल के अगर कुछ राजेश मूणत जैसे बड़बोले मंत्री और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जैसों की छुट्टी कर देते तो फिर मैदान में आ जाते खैर कुछ मजबरी रही होगी लेकिन राजनीति में मजबूरी से निर्णय लेने से काम नही चलता मजबूती से निर्णय लेना पड़ता खास कर समय को ध्यान मव रख कर , तखतपुर के कार्यक्रम में आंये पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पार्षद निधी जैन की खबर मिलने पर रायपुर निकलने की बजाय बिलासपुर पहुंचे और कुदुदंड स्थिति भाजपा पार्षद पत्नी निधी जैन के निधन उनके परिवार के बीच पहुंच कर अपनी संवेदना प्रगट की,पूर्व सीएम ने कहा कि निश्चित रूप से पार्टी ने एक सच्चा कार्यकर्ता खो दिया , डॉ रमन के साथ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद अरुण साव,पूर्व सांसद पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल,लखनलाल साहू,, भाजपा नेता रोहित मिश्रा सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- योग आयोग के सदस्य ने आरोप प्रत्यारोप के बीच…
Cresta Posts Box by CP