बिलासपुर- वार्ड 29 में मतदान के दिन जब भाजपाइयों ने विधायक के अंदर घुसने को लेकर विवाद किया तो कांग्रेसी ही सामने आए , किशोर राय और अशोक विधानी ने जब विधायक के अंदर घुसने को लेकर विवाद किया और एल्डरमेन शैलेन्द्र जायसवाल को धक्का दिया तो ।इनके बचाव में समीर अहमद और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने पूर्व महापौर किशोर राय और पूर्व सभापति अशोक विधानी को दौड़ाया दोनो विधायक शैलेश पांडे से विवाद करने पर नाराज हो गए और जमकर धक्का दिया धक्का देते देते मतदान केंद्र से बाहर कर दिया ।इस बात की चर्चा जोरों पर है कि आखिर वे कांग्रेस के युवा नेता कैसे विधायक के समर्थनमे खड़े हो गए और गाली गलौच तक समर्थन में किया।भाजपाई खुद ये सब देखकर आश्चर्य चकित थे कि आखिर विधायक के समर्थन में कैसे ये युवा नेता और शहर के एक बड़े कांग्रेस नेता से जुड़े कांग्रेसी किसके कहने पर विधायक के समर्थन में कूदे,भाजपाई इस प्यार को देख कर पूछ रहे है ये रिश्ता क्या कहलाता है, विधायक विरोधी दिखने वाले और सच मे विधायक विरोधी भी इस बात की चर्चा कर रहे है किसी को समझ नही आ रहा है कुछ पुराने खटराल कांग्रेसियों का कहना कि सब सेटिंग का मामला ये राजनीति है कौन कब किसका दोस्त हो जाता है और कब दुश्मन समझ नही आता। खैर अच्छी बात है कांग्रेसी एक है। लेकिन भाजपाई अब सावधान हो गए है कुछ कह रहे थे सेटिंग्स करना बेकार है कांग्रेसी धोखा देते है…..