बिलासपुर- ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर /ग्रामीण ) ने कांग्रेस की 136 वी स्थापना वर्षगांठ कांग्रेस भवन में मनाई,और महापुरुषों की छायाचित्रों पर माल्यार्पण कर ,केक काटकर कांग्रेसजन एक दूसरे को बधाई दी साथ ही कांग्रेस की देशकी स्वतन्त्रता पर उल्लेखनीय भूमिका को याद किया वंही ग्रामीण कांग्रेस कमेटी ने स्थापना दिवस नही मनाया उनके कार्यालय में ताला लटकते रहा।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा देश की आज़ादी में कांग्रेस के झंडे तले और महात्मा गांधीजी की नेतृत्व पर जनता ने धर्म,जाति, सम्प्रदाय,पन्थ,ऊंच-नीच की भेदभाव से ऊपर उठकर देश के लिए लड़ा,लगभग 7.50 लाख लोगों ने अपनी जान गंवाई,उसके बाद भी देश के अंदर चन्द गद्दारो ने अंग्रेजो की मुखबिरी की ,और आंदोलनों के असफल करने के लिए अनेक प्रकार की जुगत की पर जनता के देश प्रेम के सामने उनका कुछ नही चला ,कांग्रेस के 1.5 करोड़ सदस्य और 7 करोड़ कार्यकर्ताओ का विशाल परिवार था कांग्रेस ,जिसमे महात्मा गांधी,नेहरू,सरदार पटेल,सुभाषचन्द्र बोस,बालगंगाधर तिलक ,चन्द्र शेखर आज़ाद, जैसे अनेक वीर सपूत थे ।
महापौर रामशरण यादव ने कहा कि 1947 में देश अनेक रियासतों में बंटा था,आर्थिक स्थिति चिंताजनक थी ,साम्प्रदायिक ताकते सिर उठा रहे थे,पर नेहरू जी की सूझबूझ और योजनाबद्ध कार्यक्रमो ने एक मजबूत राष्ट्र की नीव रखी,आज देश विकसित राष्ट्र की श्रेणी में है ।
शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी ने बाबा कालीचरण के खिलाफ निंदा प्रस्ताव रखा , प्रस्ताव का राकेश शर्मा,अभय नारायण राय ,ऋषि पांडेय सहित पूरे कांग्रेस जनो ने हाथ उठाकर समर्थन किया ,कांग्रेस भवन गांधी जी अमर रहे के नारे से गुंजायमान हुआ।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने संजय नगर वार्ड 29 से निर्वाचित पार्षद शेख असलम को माला पहनाकर स्वागत किया और बधाई दी ।
प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय,राकेश शर्मा, ज़फ़र अली,हरीश तिवारी,विनोद शर्मा,एसएल रात्रे,माधव ओत्तलवार, ,शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय,नसीम खान, सहित कांग्रेसी उपस्थित थे।