बिलासपुर- छोटे स्टेशनों स्टापेज और एमएसटी की मांग को लेकर रेल्वे जोन युवा संघर्ष समिति ने जोन कार्यालय के सामने धरना दिया साथ ही रेल्वे को चेतावनी दी है कि अगर जनहित के इस मामले पर रेल्वे ने गंभीरता से नही लिया तो आंदोलन तेज होगा। आंदलोनकारी सुदीप श्रीवास्तव ने कहा कि मोदी सरकार लोगो पर आर्थिक बोझ बढ़ा रही है परिवहन के मौलिक अधिकार को लोगो से छीन रही है।गरीब और आम आदमी पर बोझ बढ़ रहा है और रेल्वे के अधिकारी रेल मंत्रालय को गुमराह कर रहे है ,महापौर रमाशरण यादव ने कहा कि टिकट बिक्री कम होने के करण स्टापेज बंद करने को केन्द्र का तानाशाही रवैया बताया ,कहा कि सरकार जनकल्याणकारी होती न कि व्यपारी जो फायदा नही होने पर जनता को मूलभूत से वंचित किया जा रहा है इसके खिलाफ रेल्वे साइडिंग बंद करने की चेतावनी दी है, धरने में पार्षद परदेशी राज, चन्द्रकुमार ,अभयनारायन राय, महेन्द्र गंगोत्री,मनोज श्रीवास ,,केशव गोरख, रंजीत, सांई भास्कर, राकेश सिंह, राकेश बिंदल सहित बड़ी संख्या में बिलासपुर बिल्हा ,मस्तूरी ,के सभी वर्ग के लोगो उपास्थित थे।