बिलासपुर- तिफरा ओवहब्रिज का काम अंतिम चरण में 85मीटर सेलेब का काम पूरा हो गया है ये ओवहब्रिज का सबसे बड़ा काम हो गया है जो तेजी से पूरा हो गया ,सबसे खास बात ये है कि कलेक्टर साराँश मित्तर इसकी सतत निगरानी कर रही है डे टू डे ब्रिज के निर्माण की जानकारी के साथ आवश्यक निर्देश दे रहे है, तिफरा ओवहब्रिज का काम अगर तेजी से पूरा हुआ है तो इसका पूरा श्रेय कलेक्टर साराँश मित्तर को जाता है ,हाईकोर्ट के निर्देश के पहले से ही कलेक्टर साराँश मित्तर ओवहब्रिज ब्रिज के काम को लेकर सक्रिय है ,किसी भी जिल्रे में कोई भी जनहित के मामले में सक्रिय अधिकारी रहता तो इससे जनता को सुविधा भी जल्दी मिलती है और ऐसे जिला अधिकारी के काम काज से सरकार की छवि भी जनता बीच अच्छी बनती है। तिफरा ओवहब्रिज का काम जल्द पूरा होने पर बिलासपुर सहित यंहा से गुजरने वालो को बड़ी राहत मिलेगी लोगो को जाम से राहत भी मिलेगा।