मुखबिर ने बताया साहब चाकू लेकर युवक सिम्स में सबको धमका रहा है , तब पुलिस ने पकड़ा, सिम्स चौकी का क्या फायदा।

सिम्स अस्पताल परिसर में बटन वाला धारदार लोहे का चाकू से आने जाने वाले लोगों को डराने वाले आरोपी को थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल । जप्त हथियार-01 नग बटनवाला धारदार लोहे का चाकू।

बिलासपुर, मुखबीर मोबाईल से सूचना मिली कि कांहा उर्फ अक्षय यादव नाम का व्यक्ति सिम्स परिसर में बटन वाला धारदार लोहे का चाकू को लेकर आने जाने वालों को डरा धमका रहा है  थाना सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में टीम बनाकर सिम्स अस्पताला परिसर में घेरा बंदी किया जो पुलिस को देखकर अंधेरे का फैयदा उठाते हुये कार पार्किंग के तरफ भागने लगा जिसे कड़ी मशक्त के साथ आरोपी – कांहा उर्फ अक्षय यादव पिता संतोष यादव उम्र 24 वर्ष निवासी चांटीडीह किसानपारा शिव मंदिर के पास थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छ.ग. को पकडा गया जिसके पास एक बटन वाला धारदार लोहे का चाकू मिला जिसके संबंध में धारा 94 बी. एन.एस.एस के नोटिस दस्तावेज पेश करने हेतु दिया गया जो नोटिस पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताये जाने पर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. – 147 / 25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल है ।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी विवेके कुमार पाण्डेय, प्रआर विनोद कुमार हमराम स्टॉफ आर. गोकुल जांगडे, नुरूल कादिर, टंकेश साहू, धनेश साहू, के विशेष योगदान रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर रायपुर, 15 मार्च 2025/ मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने आज…
Cresta Posts Box by CP