बिलासपुर- देश के सड़क, परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने की सौजन्य भेंट भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने आज दिल्ली में देश के सड़क, परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के दिल्ली स्थित निज निवास स्थान में पहुंच कर श्री गडकरी जी से सौजन्य भेंट कर छत्तीसगढ़ के संगठनात्मक सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की इस दौरान अग्रवाल ने बिलासपुर, कटघोरा, अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराए जाने हेतु गडकरी जी से आग्रह किया इसके पहले अमर अग्रवाल केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ से मिले थे ।और राज्य ले संगठन के बारे में।चर्चा की थी अब केंद्रीय नितिन गडकरी से मिलकर राज्य के संगठन के बारे।में चर्चा की है।

