बिलासपुर- पूर्व मंत्री जनता के मुद्दों को लेकर बिलासपुर जिले में बाकी जनप्रतिनिधियों से ज्यादा सक्रिय है।बीजेपी से जो विधायक जीते ही वो एकदम निष्क्रिय है। दो विधायक तो घर घुसरू है।जितने के बाद से जानत भी इनको खोज रहे है एक तो फोन नही उठता हालांकि पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भी फोन नही उठाते है ।ऐसा क्षेत्र के मतदाता चर्चा करते है।अभी तक सांसद अरुण साव केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर बिलासपुर की समस्या को लेकर मिलते रहे है।अरुण साव सक्रिय है ।मतदाता उनसे बेहद खुश इसकी वजह वो हर किसी का फोन उठाते है बात अच्छे से सुनते ।नेता प्रतिपक्ष भी फोन उठाते है कॉल बैक भी करते है। इन्ही सब से जनाधार बनता है जो नेता फोन न उठाएं या काल बैक न करे उसको राजनीति नही करनी चाहिए। इस सब से अलग पूर्व मंत्री आजकल दिल्ली का दौरा कर रहे है।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर चर्चा की बिलासपुर में रक्षा छावनी बनाने को लेकर मिले ताकि सेना की पुरानी जमीन जिसमे बड़े रसूखदारों ने कब्जा कर लिया उसे मुक्त कराया जा सके।सेना की जमीन पर कब्जा करने वाले कई नेता भी है रक्षा मंत्री से मिलकर पूर्व मंत्री ने इस पर ध्यान आकर्षित किया है।

