बिलासपुर- शहर में चल रही गुटीय राजनीति के बीच संगठन ने पुराने कांग्रेस नेता विजय को जिम्मेदारी दी है।जिल्रे में गुटबाजी के कारण आंये दिन कुछ न कुछ होते रहता है ।इसी को बैलेंस करने के लिए संगठन ने विजय पांडे को शहर की कमान सौंपी है , जिले में संगठन की खींच तान जारी है विजय पांडे के आने से ये खींचतान कितनी कम होगो ये आने वाले समय मे दिखाई देगा खट राल को कांग्रेस नेताओ के साथ काम करना आसान नही होगा हर नेता का अपना अलग गुट है विधायक के आने के बाद एक और गुट बन गया है ऐसे में किसी दिन सिरफुटौव्वल की स्थिति भी बन सकती है इससे शहर की शांति भंग हो सकती विधायक के साथ अभी संगठन के लोग नही दिखते न विधायक संगठन और मुख्यमंत्री मंन्त्री के और सरकार केमंत्री के कार्यक्रम में नही जाते ऐसे में विजय पांडे के लिए विधायक और संगठन के बीच समन्वय बनना बेहद कठिन काम होगा।नतीजतन संगठन और सत्ता के बीच टकराव होगा।जो विधायक खुलेआम सरकार पर आरोप लगा रहे है उनको संभावना विजय पांडे के बस की बात नही लगती फिर भी उम्मीद की जा रही है कि अपने अनुभव से विजय पांडे संगठन चला लेंगे। नवनियुक्त शहर अध्यक्ष ने कहा कि मै पुराने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मान की रक्षा करूंगा सबको सम्मान मिले उनका काम हो सब को जोड़कर काम किया जाएगा।

