हजारों की भिड़ को सीएम भूपेश ने बताया कि दिल्ली के भाजपा नेता कैसे कर रहे छत्तीसगढ़ियों का अपमान ,सिटी रवीं बोलते है गोबर खा रहे तो पुरंदेश्वरी थूक में बहने की बात करती है।

बिलासपुर. मुंगेली में किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हम किसानों से गोबर खरीदते है तो भाजपा नेताओं को तकलीफ होती है। उनके नेता सीटी रवि कहते हैं कि लालू चारा खा गया भूपेश बघेल गोबर खा रहा है। ये छत्तीसगढिय़ों और किसानों का अपमान है। हम जब किसानों की बात करते हैं तो उनकी प्रदेश प्रभारी कहती है हम फूंक देगे तो बह जाएंगे। तो क्या हम छत्तीसगढिय़ा लोग ढेला है घुल जाएंगे पत्ते है कि उड़ जाएंगें। जो भी भाजपा का दिल्ली से नेता आ रहा है वो लगातार छत्तीसगढिय़ों का अपमान कर रहा है। हम छत्तीसगढिय़ां किसान के बेटे हैं भूपेश बघेल ने कहा गाय के नाम पर वोट मांगने वाले गाय की सेवा नहीं कर सकते दुनिया भर में छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है जहां दो रुपए किलो में गोबर खरीदकर किसानों की मदद कर रहे हैं। इसी गोबर से गांव गांव में बिजली पैदा होगी। प्रदेश का किसान बिजली भी बेचेगा। गोठानों को रुलर इंडस्ट्रीज के रुप में विकसित किया जाएगा। और यहां से बिजली बनाकर देश भर में बेचेगें। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हजारों की भीड़ भरी आमसभा में जमकर केंद्र सरकार पर किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाया सीएम के भाषण से ग्रामीण और किसानों ने जोरदार ताली बजाकर समर्थन किया मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार उनको पेड़ी से एथनाल बनाने की अनुमति नही दे रही है इससे किसानों का और केंद्र का नुकसान हो रहा है।कार्यक्रम में मंत्री रुद्र गुरु, अटल श्रीवास्तव, बैजनाथ चंद्राकर, प्रमोद नायक अम्बालिका साहू, विनय शुक्ला, अभयनाराण राय, अरविंद शुक्ला, जवाहर साहू, राकेश तिवारी, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


215 करोड़ लोकार्पण भूमिपूजन किया
जिले के लोगों को बधाई देते हुए सीएम ने डिंडौरी सहकारी बैंक खोलने की घोषणा की, जरहागांव को तहसील और मुंगेली कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा पथरिया में पोलटेक्नीक कालेज और संत रविदास महाविद्यालय में बाउंड्रीवाल के साथ घासीदास बाबा की जन्म स्थली की सौंदर्यीकरण की घोषणा की।
रामदेव बाबा नहीं मुंगेली के लोग भी तेल बेचेगें
छत्तीसगढ़ में वनोपज के साथ अब तेल निकालने का भी काम किया जाएगा अलसी, सरसों, करन, नीम का प्राकृतिक रुप से शुद्ध तेल निकालकर मुंगेली के ग्रामीण और किसान बेचेंगे केवल रामदेव बाबा की तेल नहीं बेच सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- शहर में चल रही गुटीय राजनीति के बीच संगठन…
Cresta Posts Box by CP