बिलासपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कि कांग्रेस हाईकमान ने मुझ पर विश्वास किया है उत्तर प्रदेश जैसे बड़े प्रदेश की जिम्मेदारी दी है मुझे भी सिखने को मिलेगा। महामंत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुझे इस लायक समझा और यूपी का पर्यवेक्षक बनाया है मैं हाईकमान को विश्वास दिलाता हूं पूरी इमानदारी से उत्तर प्रदेश हम कांग्रेस के पक्ष में काम करेगें। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा बार बार कांग्रेस पर सवाल उठाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह अपनी देखे उनके प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने उसे कोई चेहरा मानने से इनकार कर दी है, रमन सिंह ने अपने को छोटा चेहरा बताया तब भी मानने से इनकार कर दी। सीएम ने कहा डाक्टर रमन सिंह की हैसियत क्या है , जो रमन सिंह 15 साल मुख्यमंत्री रहे हैं चार बार उनके चेहरा को आगे रखकर चुनाव लड़े। उन्ही को अब कोई चेहरा नहीं है कह दिया जा रहा है। यह सब सुनकर बहुत दुख होता है हमें। ऐसा बोलकर बार बार उनकी ही पार्टी में उनका अपमान किया जा रहा है। उनकी हैसियत क्या है यह बताई जाती है। सीएम ने कहा कि पुलिस सहित अन्य विभागों की समीक्षा बैठक लेगें अफसरों के कार्य सुधारने का निर्देश दिया जाएगा। वहीं कांग्रेस विधायकों के दिल्ली दौरे के सवाल का कोई जवाब नहीं मिला।

