मुंगेली जिला कांग्रेस और प्रशासन की अव्यवस्था से परेशान हुए ग्रामीण।

बिलासपुर- मुख्यमंत्री भूपेश की मुंगेली की सभा मे लोगो की जबरदस्त भीड़ नजर आई ये भीड़ और आ सकती थी लेकिन जिला प्रशासन की व्यवस्था और कांग्रेस कमेटी की अव्यवस्था के कारण लोग परेशान हुए ।सभा स्थल में पानी की व्यवस्था ठीक से नही की गई लोग पानी के लिए भटकते दिखे।मैदान में कीचड़ को नही हटया गया। पर्याप्त पंखे नही लगाए गए उमस में लोगो पानी और हवा के परेशान हुए। यही हालत सीएम से सर्किट हाउस में मिलने आने वालों के लिए पंडाल लगाया लेकिन कुर्सी नही लगाई ,यंहा भी पानी की व्यवस्था नही हुई।सीएम भूपेश ने समाज के प्रतिनिधियों ने पर्याप्त समय दिया था लेकिन यंहा भी हॉचपोच हो गया गेट कोई एसडीएम और तहसीलदार स्तर का अधिकारी नही था जो लोगो को शांति पूर्ण तरीके से अंदर आने की व्यवस्था में लगता ।विभिन्न समाज के मिलने आने वाले लोग परेशान हुए ।जिला प्रशासन इस व्यवस्था को व्यवस्थित नही कर पाया जिसके कारण लोगो परेशान हुए गेट में बाहरी पुलिस को लगाया गया था जो मेँनेज नही कर पाए। जबकि सीएम के पहली बार आने से लोग बेहद खुश थे। लोगो ने नाराजगी नही दिखाई न कुछ किया ये केवल सीएम बघेल के पसंद करने के कारण लोगो ने आक्रोश नही दिखाया लेकिन जिला प्रशासन को छोटी छोटी बातों का ध्यान रखना था ताकि लोगो को सहूलियत मिल सके।लोगो की और अपनी पार्टी के पदाधिकारियों का ध्यान नही रखने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी भी जिम्मेदार है, सही मायने में फोटो खींचने वाले नेता सीएम के इर्दगिर्द रहे जबकि जिम्मेदार नेताओँ को ये देखना चाहिए कि व्यवस्था में लोगो को सुविधा है कि नही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए…
Cresta Posts Box by CP