बिलासपुर- मुंगेली दौरे में सीएम भूपेश बघेल ने हर समाज के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा की बड़ी संख्या में समाज के लोग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने सर्किट हाउस पहुँचे सीएम से मिलने के लिए सभी समाज के लोग उत्साहित नजर आए । साहू समाज के लोग का प्रतिनिधि मंडल भी सीएम से मिला समाज की ओर से जवाहर साहू समाज की गतिविधियों की जानकारी दी साठी लोरमी में साहू समाज की खुद की भूमि पर भवन के लिए राशि की मांग की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोरमी में साहू समाज के भवन के लिये बीस लाख देने की घोषणा की इससे समाज के लोगो मे मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया मुख्यमंत्री ने समाज के लोगो को जनहित में काम करने की सलाह दी।इस दौरान लोरमी से साहू समाज को टिकट देने की भी चर्चा समाज के लोगो ने की जिस पर सीएम ने कहा कि अच्छा काम करिए परिणाम भी अच्छा आएगा।

