बिलासपुर- मैग्नेटो माल का भूगोल की जगह बोबडे कांड से चर्चित है।यंहा अबकारी की छूट के कारण गुंडागर्दी का कारण है ।इससे शहर का शांतिपूर्ण माहौल खराब हो रहा है।भूगोल में बाउंसरों ने महिला पुलिस अधिकारियों से बदतमीजी करी ,दुर्व्यवहार की मामला हाथापाई तक पहुंच गया । जब पुलिस अधिकारियों के साथ ऐसा होगा तो आम आदमी के साथ क्या होगा। भूगोल के बाउंसर का ये पहला मामला नही है पहले भी इस तरह की घटना हुई है।यंही बोबडे हत्यकांड का मामला हुआ था ,आधीरात तक खुलने वाले बार पर पुलिस आखिर पुलिस मेहरबान क्यो रहती है ।पुलिस की कार्यवाई नही होने से ऐसे लोगो का हौसला बुलंद है। अगर अपराधी पुलिस पर हाथ उठाने लगे धमकाने लगे तो लोगो का पुलिस पर से विश्वास उठ जाएगा ।ये व्यक़्साय नही गुंडागर्दी है एक मछली पूरे शहर को गंदा करती यंही बोबडे कांड उठा ,एक बाउंसर ने पुलिस की इज्जत उतार दी।ऐसा लोग कह रहे है पूरे शहर में पुलिस के साथ हुई घटना को लेकर लोग नाराज है और भूगोल पर उसके संचालक पर आपराधिक मामला दर्ज होने की मांग कर रही है। अगर जिल्रे का आला अफसर ने इस मामले में कार्यवाई नही की तो लोगो का आक्रोश पुलिस के खिलाफ दिखेगा। एसपी की जो छवि है उसके हिसाब गलत लोग बक्शे नही जायेग । बाउंसर्स का रिकॉर्ड पुलिस को खंगालना चाहिए ,साथ ही देखना चाहिए कि कन्हि और तो इनका आपराधिक गतिविधियों में हाथ तो नही है पुलिस को भूगोल के संचालक को थाने बुलाकर पूछताछ करना चाहिए।एक आम आदमी को तो पुलिस थाने बुलाकर पूछताछ करती है तो फिर संचालक लोक से पूछताछ करने में देरी नही करनी चाहिए, मामलेमें पुलिस को किसी की शिकायत का इंतजार नही करना चाहिए।वर्ण ऐसे तो ला एन ऑर्डर बिगड़ जाएगा ये वक्त ल एन ऑर्डर की खातिर कप्तान के इनिसिएटिव का है। अगर कप्तान ने सफेदपोश पर कार्यवाई नही की तो पुलिस की छवि पर असर पड़ेगा।

