बिलासपुर- मुख्यमंत्री ने बिलासपुर में बार पार्टी की घटना की डीजीपी से मांगी विस्तृत रिपोर्ट रायपुर, 04 अक्टूबर 2021/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर में रविवार की रात एक बार पार्टी में हुए हंगामे के मामले को गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डी. एम. अवस्थी से इस घटना के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। मैग्नेटो माल में के बार मे पुलिस अधिकारियों के साथ हाथापाई का मामला गरमा गया।शिक्षा बेचने के साथ शराब बेचने वालो बाउंसर्स ने महिला पुलिस अधिकारी से बदतमीजी की साथ मे गए पुलिस अधिकारियों से हाथापाई हुई।पुलिस ने अभी तक भूगोल के संचालक को गिरफ्तार नही किया है। सूत्रों के मुताबिक भूगोल के संचालक का गृहमंत्री से संबद्ध है जिसकी वजह से भी पुलिस हाथ डालने से घबरा रही है गृहमंत्री के साथ साथ एक विधायक से संबंध है ।इस घटना से पुलिस की कमजोर साबित हुई है ।कुछ मीडिया ग्रुप विज्ञापन दाता के कारण इस खबर को मोल्ड कर रहे है।एक बाउंसर गर पुलिस अधिकारियों के साथ हाथापाई करेगा तो क्या होगा , आम आदमी को कानून बताने वाली पुलिस इस मामले में बार के संचालक पर कार्यवाई से कतरा रहे है।लेकिन्स सीएम के आदेश के बाद डीजीपी ने इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट तत्काल मांगीहै।

