बिलासपुर- सत्ता में जाने वाले नेताओं की जगह नए लोगो को संगठन में जगह दी गई है बिलासपुर जिला अध्यक्ष पर फिर से विजय पांडे को बैठाया गया है तो वाणी राव को संगठन में उपाध्यक्ष बनाया गया है।प्रमोद नायक के सहकारी बैंक के अध्यक्ष बनने के बाद से इस पद को खाली माना का रहा था। अटल ,प्रमोद ,सहित बैजनाथ चंद्रकार के गुट से किसी को जगह मिलनी थी लेकिन इस सब से दूर संगठन ने विजय पांडे को अध्यक्ष बना कर जिल्रे की स्थिति को गुटबाजी से दूर करने की कोशिश की है, वाणी राव से लेकर ,सुरेन्द्र जायसवाल ,अमरजीत चावला, जांजगीर से सुमित्रा दृरतलाहरे ,सुशील आनद शुक्ला, राघवेंद्र सिंह, वासुदेव यादव, सभी पुराने कांग्रेसी है और महन्त के पुराने समर्थक है।इस परिवर्तन से संगठन राजनीतिक हलकों में इस बात को लेकर केवल कांग्रेस में नही बीजेपी में भी जमकर चर्चा है। राजनीतिक हलकों में अपने अपने मायने निकाले जा रहे है। विजय पांडे के अध्यक्ष बनाये जाने केपीछे शहर विधायक का भी हाथ माना जा रहा है ।तैयब कांड में मदद का इनाम भी लोग बता रहे है। सुरेंद्र जायसवाल जय सिंह अग्रवाल के खास है।पूरा फेरबदलमहन्त जी के इर्दगिर्द ही घूमता दिख रहा है।पुराने लोगो को तवज्जो मिलने एक बार फिर से कांग्रेस को मजबूत करने की दिशा में कदम् बताया जा रहा है लेकिन खबर अभी बाकी है……

