बिलासपुर ,राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा है कोटवारी जमीन बिक्री के लिए नही है ये सेवा के बदले कोटवारों को दी जाती है अगर इसकी बिक्री होती है तो ये पूरी तरह अवैध है अभी कुछ शिकायत मिली है कोटवारी जमीन के बेचने की उसको सरकार देखे रही उसकी जांच कर रही है मंन्त्री के बयान से ये साफ हो गया है कि अब तक जो कोटवारी जमीन बिकी है उसकी जांच होगी लेकिन इस पर कार्यवाई होगी ठीक अन्यथा ये भयादोहन का जरिया राजस्व विभाग के केलिये न बन जाये इसके अलावा मंन्त्री जय सिंह अग्रवाल ने अवैध प्लाट पर कार्यवाई करने के निर्देश दिए खमतराई में सतीश सिंह द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करने की एक पत्रकार ने नामजद शिकायत मंन्त्री से की तो मंत्री ने तो मंन्त्री ने तहसीलदार नारायण गभेल को कार्यवाई करने का निर्देश दिया है बेजा कब्जा को लेकर मंन्त्री ने कहा कि सरकारे ही बेजा कब्जा में सुविधा देती है जिसको तुरत नही हटाया जा सकता