बिलासपुर- कोरोना काल मे उच्च शिक्षा विभाग कुछ नही कर पाया ये कहना है उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि दूरस्थ इलाको में ऑनलाइन के माध्यम से क्वालिटी एजुकेशन पहुंचने की व्यवस्था की गई थी क्योंकि दूरस्थ इलाको में शिक्षक नही पहुंच पाते इसलिए ऑनलाइन के माध्यम दूरस्थ इलाकें में पढ़ाई को मजबूत बनाने की योजना बनी थी लेकिन कोरोना के कारण नही हो पाया अब इसकी फिर से शुरुवात कर रहे व्यवस्था सुधरेगी
आश्चर्य की बात है कोरोनकाल में ऑनलाइन ही पढ़ाई का सबसे सशक्त माध्यम बन कर उभरा है हाईटेक होकर छात्रों ने पढ़ाई की क्लास लगी स्कूल की पढ़ाई अभी तक उसी में चल रही है और उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा मंन्त्री कोरोनाकाल मे ही जीरो बटे सन्नाटा ?