बिलासपुर- केंद्रीय सड़क परिवहन विभाग द्वारा रायपुर बिलासपुर फोरलेन सड़क के टोल प्लाजा में आम आदमी से मनमानी चार्ज वासुला जा रहा है जबकि सड़क की गुणवत्ताहीन है पूरी सड़क में दरार और सड़क की बनावट ऐसी है कि गाड़ी झूले की तरह चलती है अस्सी की जगह 160 रुपये वासुला जा रहा है यानी दूगना किराया वासुला जा रहा है शिकायत पर कोई सुनवाई नही हो रही है टोल प्लाजा में कोई जिम्मेदारी रहता नही नाके में बैठे एजेंट वसूली के लिए दबाव बनाते है बीजेपी के नेता भी आम आदमी की इस परेशानी को सुलझाने के लिए सामने नही आ रहे जिसके कारण आम आदमी बीजेपी के प्रति आक्रोशित है जिस तरह की व्यवस्था चल रही है उससे टोल नाके में किसी भी दिन बड़ा विवाद हो सकता है
