बिलासपुर- महंगाई को लेकर गरीब एयर आम आदमी की हलतखराब है भाजपाई जनहित के मुद्दे को छोड़कर राजनीति कर रही है । कांग्रेस ने जनहित के मुद्दे को पकड़ लिया है पेट्रोल ,डीजल, गैस सिलेंडर, खाने का तेल खाद्यसामग्री सभी के दाम बढगये है। लेकिन भाजपा के नेता जनता का मजाक उड़ा रहे है। इसके विपरीतप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 17 जूंन को ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर के चारो ब्लाक अध्यक्ष के माध्यम से पूरे शहर में नरेंद्र मोदी का महंगाई पर दिए गए भाषण का ऑडियो रिक्शे में घुमाया जाएगा । शहर अश्य्क्ष प्रमोद नायक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महंगाई पर जो भाषण दिए और जनता से 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा किया उसके ठीक विपरीत देश भाजपा जनित महंगाई की मार की दंश झेल रही है ,अब समय आ गया है कि देश की जनता भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चाल और चरित्र को जाने ।इस लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने यह निर्णय ली है।

