बीजेपी हाईकमान के निर्देश पर प्रदेश के भाजपा नेता धरना प्रदर्शन कर रहे है।क्योंकि भूपेश सरकार के काम काज की तारीफ रोज केंद्र तक जा रही है,बैजनाथ चंद्राकर

बिलासपुर- वरिष्ठ कांग्रेसी और अपैक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने अमर अग्रवाल सहित बीजेपी पर जमकर हमला बोला है ।15 साल का हिसाब देने की बजाय भाजपाई ढाई साल का हिसाब मांग रहे है।इनको जनता को बताना चाहिए कि ढाई साल में क्या किया ।अरपा को टेम्स नदी बनाने का सपना दिखाने वाले अमर अग्रवाल फेल हो गए जबकि भूपेश बघेल की सरकार ने एक महीन में अरपा का काम शुरू किया उनका कहना है कि अरपा को अरपा रहने दिया जाए। भाजपा नेटाओ के धरना आंदोलन पर चुटकी लेते हुए बैजनाथ चंद्राकर ने कहा कि ये इसलिए धरना प्रदर्शन कर रहे है क्योंकि पार्टी हाईकमान को भूपेश बघेल केविकास का ग्राफ दिख रहा है और बीजेपी का ग्राफ घट गया है ।जिसके कारण इनको घर से निकलना पड़ रहा है और निकलेंगे तो कुछ तो कहेंगे।बैजनाथ चंद्रकार ने कहा कि बीजेपी किसान विरोधी है इसलिए किसानों का चावल नही लेने पर और मंहगाई पर केंद्र को एक भी पत्र नही लिख पा रहे है ,इसका जवाब इनको जनता देगी ,जबकि भूपेश सरकारने अबतक नए वित्त वर्ष चार लाख किसानों को कर्ज दिया है ,पांच हजार करोड़ से ज्यादा के ऋण किसानों के माफ किये है। बीस लाख से ज्यादा किसानों के खाते में राजीव गांधी न्याय योजना के तहत 15 सौ करोड़ पहली किश्त के रुए दिए।गरीबो को निःशुल्क राशन दिया ये काम केवल आम जनता की सरकार भूपेश बघेल की सरकार कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- महंगाई को लेकर गरीब एयर आम आदमी की हलतखराब…
Cresta Posts Box by CP