अपोलो अस्पताल के डायरेक्टर प्रताप रेड्डी, प्रबंधन, डॉक्टर के खिलाफ अपराध दर्ज करने की माँग कांग्रेस ने की।


बिलासपुर अपोलो हॉस्पिटल के पूर्व फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ नरेंद्र जान केम द्वारा अलग अलग हॉस्पिटलों में किये गए ऑपरेशन और उन मरीजो की मृत्यु के बाद उसके विरुद्ध एफआईआर होने की जानकारी होने पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने  कांग्रेस भवन प्रेस वार्ता कर अपोलो प्रबन्धन पर आरोप लगाते हुए उक्त फर्जी डॉक्टर और अपोलो प्रबन्धन के विरुद्ध एफआईआर करने की मांग की है

डॉ विक्रमादित्य यादव, प्रताप रेड्डी डायरेक्टर, प्रीथा रेड्डी एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, मनीष टटू, रीजन हेड, अर्नब राहा बिलासपुर हेड के पर एफआईआर धरती करने की माँग की है
विजय केशरवानी ने अपोलो प्रबन्धन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए सहअभियुक्त बताया इसलिए प्रबन्धन और डॉक्टर पर हत्या की धारा में गिरफ्तारी हो।
विजय केशरवानी ने कहा कि अपोलो स्वास्थ्य सेवा में ब्रांडनेम है ,जिस पर लोगो फेथ करते है ,ऐसी संस्था से भूल वश गलती नही हो सकती ,फर्जी डॉक्टर की नियुक्ति साजिश का हिस्सा है क्योंकि नियुक्ति के पूर्व अभ्यर्थी की डिग्री की जांच करना
किस किस संस्थाओ में पूर्व में सेवा दी
नेशनल मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया में पंजीयन है कि नही
सिलेक्शन कमेटी में सब्जेक्ट एक्सपर्ट थे कि नही ।
किस आधार पर सिलेक्शन किया गया।
उक्त डॉक्टर द्वारा किये गए ऑपरेशन से लगातार मरीजो की मृत्यु हो रही थी फिर भी अपोलो प्रबन्धन स्पीकर राजेन्द्र शुक्ल  जैसे एक वीवीआईपी व्यक्ति के हृदय का ऑपरेशन उस टीम से कराया गया जिसका रिकवर दर सकारात्मक नही था,उक्त डॉक्टर की टीम में और कौन कौन डॉक्टर थे ,क्या उस टीम में कोई अन्य हर्ड स्पेशलिष्ट डॉक्टर नही था ।जैसे अनेक प्रश्न है जो अपोलो प्रबन्धन की
गम्भीर लापरवाही को बताता है ,विजय केशरवानी ने कहा कि फर्जी डॉक्टर द्वारा किया गया ऑपरेशन असफल हो रहे थे पर प्रबन्धन कार्यवाही करने के बजाए उक्त डॉक्टर को अपोलो से जाने दिया ? प्रबन्धन चाहता तो उस फर्जी डॉक्टर के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर सकता था पर क्या नही क्यो?
प्रबन्धन समय पर कानूनी कार्यवाही करता तो और मौतों को रोका जा सकता था ,
,विजय केशरवानी ने शासन से भी मांग की कि छत्तीसगढ़ के सभी डॉक्टरों की विजिट फीस , सलाह फीस में एक रूपता हो क्योकि कुछ डॉक्टर मरीजो से मोटी रकम फीस के रुप में लेते और इलाज में लापरवाही करते है,जिससे गरीब आदमी अपना कुछ इलाज लगा देता ।
प्रेस वार्ता में ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी,शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व विधायक द्वय श्रीमती रश्मि आशीष सिंह,सियाराम कौशिक,प्रदेश सचिव पंकज सिंह, पूर्व अध्यक्ष प्रमोद नायक,राजेन्द्र साहू,राकेश शर्मा, ऋषि पांडेय,समीर अहमद,जगदीश कौशिक,गौरव एरी,शेख निजामुद्दीन,सुभाष ठाकुर,आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर,रायपुर, 8 अप्रैल 2025/मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय से उनके निवास…
Cresta Posts Box by CP