बिलासपुर, सिम्स और सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए स्वास्थ मंत्री ने बैठक ली बैठक में पार्टी कार्यकर्ता, भी नजर आए,मीटिंग में मंत्री ने कम अधिकारी और विधायक ने ज्यादा बात कही , मीटिंग में प्रबंधन अलावा मंत्री समर्थक भी थे , व्यापारी भी मौजूद थे मीडिया निषेध था , स्वास्थ मंत्री की बैठक की गरिमा के अनुकूल बैठक नहीं दिखी , समस्या पर आश्वाशन मिला सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल की आईपीडी पर भी आश्वासन, सिम्स के फर्जी डॉक्टर्स की जानकारी भी मंत्री को नहीं थी , अपोलो के फर्जी डॉक्टर् और उसके कारनामे की जानकारी थी लेकिन उस कुछ किया नहीं, वहीं रटा रटाया जवाब देखते है इसमें क्या कर सकते है , एक फर्जी डॉक्टर ने कई लोगों की जान ले ली और मंत्री कहते है देखते है। जबकि ऐसे कई संवेदनशील मामलों में हाईकोर्ट संज्ञान लेकर आम लोगों को राहत दे रहा है,संवेदनशील मामले में मंत्री और इनके ऐसे जवाब से सरकार की छवि पर असर पड़ता है , किसी गंभीर मामले में जिम्मेदारों को गंभीरता से जवाब देना चाहिए, अच्छी भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए।