बिलासपुर,बिहार में डॉक्टर द्वार छात्र की जगह नीट परीक्षा में बैठने का फर्जीवाड़ा सामने आया है, परीक्षा माफिया एकड़ छात्र से 8से दस लाख लेकर डॉक्टर को हायर कर करते है नीट परीक्षा में फर्जीवाड़ा,बिहार नकली डॉक्टर की फैक्टी बने गया है परीक्षा माफिया राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सेंध मारने में कामयाब है,कहीं ऐसे ही बिहार में यूपीएससी का खेल तो नहीं , मामले में समस्तीपुर विभूतिपुर के डॉक्टर रंजीत कुमार और लोहियासराय के रामबाबू मालिक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस परीक्षा माफिया ओर ऐसे और डॉक्टर्स की तलाश कर रही है, बिहार में फर्जीवाड़ा कई न्यार मामलात नहीं है परीक्षा माफिया बेहद सक्रिय इस बार पुलिस की चौकस व्यवस्था के चलते डॉक्टर जो एक परीक्षा के डोर से ढाई लाख लेता था उसे गिरफ्तार किया गया डॉक्टर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।