बिलासपुर ,खबर के अनुसार महापौर स्ट्रीट लाइट नगर निगम के अंतर्गत संचालन जो ठेके पर मेंटेनेंस होता आ रहा है पुराने ठेकेदार की अवधि समाप्त होने के बाद नए ठेकेदार को कम प्रारंभ करने नया ठेका कर दिया गया है लेकिन पुराने ठेकेदार की कंपनी तो बिलासपुर से चली गई तो नए ठेकेदार जो बिजली सुधारेंगे यह कंपनी कहां की है क्या नाम है कौन व्यक्ति है यह क्यों नहीं बता रहे नगर निगम के अधिकारी और महापौर। सफाई व्यवस्था ठप है , नाली का पानी सड़क पर बह रहा है लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है धूल और कीचड़ सड़क पर उड़ रहे है , लेकिन नगर निगम मौन है ,
यदि इतना बता देंगे तो सबको समझ में आ जाएगा बिजली सुधरेंगी की नहीं क्योंकि जो जानकारी लग रही है नगर निगम के ही पार्षद मेयर इन काउंसिल अपने फार्मो के नाम से इस कार्य को भी मेंटेनेंस करने ले लिए है पहले से ही बहुत सारे विभागों के कार्य उनके पास में अब देखना है बिजली का क्या होगा
नगर निगम की खीर पुराने पार्षद खा रहे वो भी बेईमानी से बिना जनता का काम किए कागज में काम कर रहे है , निगम के निर्माण से लेकर , 77लाख के एफडीआर, बिजली पानी सभी मामले का आॅडिट हो , खुद बीजेपी के नेता इसकी जांच चाहते है , गुपचुप बोलते है लेकिन सार्वजनिक रूप से बोलने डरते है।