चिटफंड कंपनी की संम्पति होगी कुर्क,एसपी प्रशान्त अग्रवाल ने ली थानेदारों की बैठक

बिलासपुर पुलिस कप्तान प्रशान्त अग्रवाल द्वारा ज़िले में अनियमित वित्तीय व चिट फण्ड कंपनी के विरुद्ध पंजीबद्ध विवेचनाधीन आपराधिक मामलों से सम्बंधित राजपत्रित अधिकारी,थाना ,चौकी प्रभारियों की प्रातः ग्यारह बजे बिलासागुडी में समीक्षा बैठक लिया।
समीक्षा बैठक का प्रमुख बिंदु ज़िले में पंजीबद्ध चिट फण्ड कंपनी से सम्बंधित विवेचनाधीन एवं न्यायालय लंबित आपराधिक मामलों की अद्यतन स्थिति की जानकारी एवं शासन के मंशा अनुरूप फ़्राड कंपनी के संपत्ति का चिन्हांकन ,चिन्हांकन उपरान्त उक्त संपत्ति की विधिवत कुर्की कार्यवाही कराकर निवेशकों के रुपये वापसी की प्रक्रिया को द्युतगति से आगे बढ़ाना , आरोपित डायरेक्टरों की गिरफ़्तारी , स्थानीय अभिकर्ताओं को अभियोजन साक्षी की श्रेणी में लाये जाने का विधिवत प्रक्रिया को पूर्ण किया जाना था।
पुलिस अधीक्षक ने थाना वार एक एक मामलों का क्रम से विवेचकों थाना प्रभारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया इस दौरान कुछ मामलों की न्यूनतम जानकारी एवं प्रगति पर प्रभारियों पर कड़ी नाराज़गी भी जाहिर करते हुए अगले दस दिवस उपरांत दिये गये निर्देश के अनुपालन व प्रगति कार्यवाही पर पुनः समीक्षा मीटिंग का निर्देश जारी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दस तारीख को पेण्ड्रा के अमरपुर…
Cresta Posts Box by CP