बिलासपुर- NSUI ज़िला अध्यक्ष रंजीत सिंह एवं युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री ने शहर में चल रहे पब एवं बियर बार में लगातार आपराधिक घटना घटित होना तथा रात 11 बजे के बाद भी 18 साल से कम उम्र के लड़के- लड़कियों को सराब एवं अन्य नशीली पदार्थों को परोसने पर रोक लगने के लिये ज्ञापन सौंपा, ज़हा युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री और NSUI के कार्य. अध्यक्ष रंजीत सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सोपते हुये कहा की मैग्नेटो माल में मौजूद भूगोल बार और टेली फ़ोन इक्स्चेंज रोड में इस्थित हेवेंस पार्क होटल में पब और बियर बार में लम्बे समय में 18 साल से कम उम्र के लड़के- लड़कियों को सराब और अन्य नशीले पदार्थ परोसे जा रहे हैं साथ ही सहर के अन्य पब और बियर बारो में पहले भी कई अप्रिय घटना घटित हो चुकी हैं अगर इन पब और बियर बार के अवेध कार्यों को रोकने पर जल्द ध्यान नहि दिया गया तो युवा कांग्रेस और NSUI के कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे. आज ज्ञापन सौंपते वक्त युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री और एनएसयूआई कार्यकारी जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह, एजाज हैदर,लोकेश नायक अन्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे