बिलासपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दस तारीख को पेण्ड्रा के अमरपुर से अरपा के उद्गगम स्थल से अरपा महोत्सव शुरू करके साफ कर दिया कि अमरपुर ही अरपा का उद्गगम स्थल है इतना ही नही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अरपा महोत्सव के मंच से कहा कि अरपा का उदगम स्थल वही है।
जो पुरखों ने बताया है इसलिए अमरपुर को ही अरपा का उदगम स्थल माना जायेगा मुख्यमंत्री के खास गिरीश देवांगन सीएम के कार्यक्रम के दो दिन पहले तीन दिवसीय मेले मेंशामिल हुए ।सवाल इस बात का है कि पीसीसी के सचिव गिरिश देवांगन ने क्या जानबूझकर कर अरपा महोत्सव के विवाद को जन्म देने की कोशिश की? क्या दो दिन पहले जब गिरीश देवांगन ने खोडरी में अरपा का उदगम स्थल के मेला में शामिल तो उनको पता नही था कि स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पेंड्रा में अरपा महोत्सव में जामे वाले है ? खोडरी के अरपा उदगम स्थल के मेले में मरवाही विधायक केके ध्रुव और मरवाही जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज गुप्ता में शामिल हुए क्या मनोज गुप्ता का अंदरूनी कोई षडयंत्र है जो अपनी ही पार्टी के मुखिया को वीवादित करने की मंशा के खिलाफ काम कर रहे है