बिलासपुर- असम में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टीम भूपेश बेहद साक्रिय है छत्तीसगढ़ के बड़े नेता भी असम में सक्रिय है स्वयं भूपेश बघेल भी लगातार असम दौरे में है छत्तीसगढ़ से सीएम भूपेश बघेल ने बिलासपुर से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अर्जुन तिवारी को सीएम भूपेश बघेल ने डिब्रूगढ़ विधानसभा की जिम्मेदारी दी है प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अर्जुन तिवारी बूथ लेबल पर ट्रेनिंग के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे अर्जुन तिवारी ने छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में लोरमी पंडरिया सहित प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को कई अहम टिप दिए थे जिससे पार्टी को बड़ी मदद मिली थी इसी को देखते हुए सीएम भुपेश बघेल ने असम चुनाव के लिए विशेष जिम्मेदारी दी 15 तारीख को प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अर्जुन तिवारी असम के लिए रवाना होंगे इस संबंध में अर्जुन तिवारी ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल और पार्टी का आदेश है मैं एक कार्यकर्ता हूँ असम जाकर पार्टी की जीत के लिए काम करूंगा और उम्मीद पूरी है की असम में पार्टी का परचम लाहरायेग