महापौर ने एसईसीएल के सी.एस.आर. मद से एयरपोर्ट के लिये 5० करोड़ रूपये मांगे

मेयर ने लिखा सीएमडी को पत्र

बिलासपुर। महापौर रामशरण यादव ने एससीसीएल के सीएमडी को पत्र लिख बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास के लिए सीएसआर एवं अन्य मद से पचास कारोड़ रुपए देने की मांग की है। महापौर ने ,सी.एम.डी., एस.ई.सी.एल. एपी पण्डा को पत्र लिख कहा है कि बिलासा दाई हवाई अड्डा को 3सी श्रेणी का लाइसेंस प्राप्त हो गया है। एस.ई.सी.एल. कम्पनी को टैक्स के पूर्व 5570 करोड़ रूपये का मुनाफा हुआ था। जबकि टैक्स पटाने के बाद भी यह मुनाफा 3611 करोड़ रूपये था। कंम्पनी ने इस अवधि में 2326 करोड़ रूपये का डिवीडेंट भी भारत सरकार को दिया है। अर्थात कंम्पनी की आर्थिक स्थिति बहुत पुख्ता है। चूंकि कंम्पनी का मुख्यालय बिलासपुर में है और बिलासपुर से कोल इंडिया मुख्यालय कोलकाता और कोल मंत्रालय दिल्ली . अधिकारियों और कर्मचारियों का लगातार आना जाना है जो वे वर्तमान में रायपुर हवाई अड्डे से कर रहे हैं जहां आने जाने में ही कंपनी का पैसा टेक्सी आदि में खर्च हो रहा है। बिलासपुर हवाई अड्डे के 4 सी श्रेणी में विकास होने पर सभी महानगरों से हवाई उड़ान उपयुक्त समय पर उपलब्ध हो अत: लम्बे समय के हिसाब से यह कंम्पनी के हित में भी है कि बिलासपुर हवाई अड्डे को 4 सी श्रेणी में विकासित किया जावे। अत: मेरा आपसे अनुरोध है कि बिलासपुर एयरपोर्ट के 4 सी श्रेणी के विकास के लिये पचास करोड़ रूपये की राशि सी.एस.आर. मद से या एकमुश्त अनुदान के रूप में कलेक्टर बिलासपुर को प्रदान की जाये। अत: आपसे अनुरोध है कि आगामी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में मेर ेइस अनुरोध को प्रस्ताव के रूप में प्रस्तुत कर बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास के लिये पचास करोड़ की राशि का अनुमोदन कराने का कष्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
दोना पत्तल की मशीन दिलाने के नाम पर तोरवा बस्ती…
Cresta Posts Box by CP