बिलासपुर-विधायक शैलेश पांडे द्वारा जिला अस्पताल के निरक्षण के दौरान कलेक्टर पर आरोप लगाए जाने पर जमकर भड़के है पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव विधायक शैलेश पांडे उँगली कटा कर शहीद होना चाहते है । अगर सीजीएमचसी काम नही कर रहा है तो उसके लिए स्वास्थ मंत्री से बात करना चाहिए ,आरोप लगाने से काम नही होगा हमारा शासन प्रशासन अच्छा काम कर रहा है जिला प्रशासन का कामकाज अच्छा हम लोग जिला प्रशासन के कामकाज संतुष्ट है ,इस तरह का आरोप प्रत्यारोप करके राजनीति नही करना चाहिए।