बिलासपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने प्रदेशाध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। संस्था के प्रतिनिधियों ने राज्य में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रभावी उपायों की सराहना की। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य में चिकित्सा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण विशेषकर कोरोना संक्रमितों के लिए राजधानी रायपुर से लेकर ग्रामीण अंचल के चिकित्सालयों में आवश्यक दवाएं ,उपकरण, आक्सीजन बेड की व्यवस्था आदि के लिए उनका आभार जताया।
इस अवसर पर आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर, लतेश चन्द्रवंशी और अनुराग जैन ने संस्था की ओर से कोविड-19 के रोकथाम एवं संक्रमितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए एक लाख रूपए का चेक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेंट किया। मुख्यमंत्री ने संस्था के प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर दीप सारस्वत और प्रत्युष भरद्वाज भी उपस्थित थे।