फारेस्ट का ताजा सर्वे, दो साल में छत्तीसगढ़ में 48सौ एकड़ जंगल कम हो गया, सुदीप श्रीवास्तव।

2 साल में छत्तीसगढ़ का वन क्षेत्र 19 वर्ग किलोमीटर या 1900 हैकटेयर या लगभग 4800 एकड़ काम हो गया है 

गैर वन क्षेत्र के निजी वृक्षारोपण और शहरी वृक्षारोपण आदि को जोड़कर 683 वर्ग किलोमीटर वन बढ़ाने का दावा भ्रामक है

बिलासपुर 22 दिसंबर वन और पर्यावरण विषय के जानकारी अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ राज्य में 683 वर्ग किलोमीटर वन बढ़ाने के दावे को भ्रामक बताया है। श्रीवास्तव ने फॉरेस्ट सर्वे आफ इंडिया की ताजा रिपोर्ट के आधार पर कहा है कि वस्तुत वन क्षेत्र में 19 वर्ग किलोमीटर या 1900 हेक्टेयर या 4800 एकड़ की कमी 2021 से 2023 के बीच आई है। 

संदीप श्रीवास्तव ने आगे कहा कि इन दो सालों में कृषि वानिकी वृक्षारोपण एवं अन्य शहरी वृक्षारोपण बड़े उद्यान आदि जो वन क्षेत्र के बाहर हैं उसमें वृक्ष से आच्छादित क्षेत्र 702 वर्ग किलोमीटर बढा है। इस क्षेत्र की वन से तुलना नहीं हो सकती और इसमें पेड़ों की संख्या भी घने वन के हिसाब से नहीं होती। 

अधिवक्ता श्रीवास्तव ने कहा कि कल आंकड़े में इस 702 के वर्ग किलोमीटर को जोड़कर 683 वर्ग किलोमीटर वृद्धि का दावा किया जा रहा है जबकि वास्तव में वन क्षेत्र में कमी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
*पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने 93 लाख रु अधिक…
Cresta Posts Box by CP