बिलासपुर पुलिस ने नशे के आदतन सौदागरों की सम्पत्ति की जप्त , प्रदेश में पहली कार्यवाही । रेंज के आई जी शुक्ला कर रहे नशे के अपराध की मॉनिटरिंग।

बिलासपुर,नशे के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॅा. संजीव शुक्ला द्वारा रेंज के जिलों को दिये गये हैं। बिलासपुर रेंज के जिलों में अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त करने वाले नशे के सौदागरों के विरूद्ध लगातार सख्त से सख्त कार्यवाहियॉं की जा रही हैं। इसमें मुख्य रूप से नशे के स्त्रोत का पता लगा कर नशे के व्यापार को समूल नष्ट करने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। नशे की सामग्री बेचने वाले आदतन अपराधियों के विरूद्ध विशेष रूप से स्वापक औषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थ अवैध व्यापार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाहियॉं कर प्रकरण संभागायुक्त बिलासपुर को भेजे जा रहे हैं। बिलासपुर रेंज में अब तक कुल 77 प्रकरणों में सर्वाधिक 25 प्रकरण जिला बिलासपुर द्वारा इस अधिनियम के अंतर्गत प्रस्तुत किये गये हैं। इसके अलावा अन्य जिला कोरबा से 21, जिला सक्ती से 13, जिला जांजगीर-चांपा से 7, जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 5, जिला रायगढ़ से 4 एवं जिला मुंगेली व जिला सारंगढ़ से 1-1 प्रकरण संभागायुक्त, बिलासपुर के समक्ष कार्यवाही हेतु भेजे गये हैं। इनमें संभागायुक्त बिलासपुर द्वारा इस तरह के आदतन नशे के व्यापार लिप्त 12 प्रकरणों में जेल वारंट जारी जेल में निरूद्ध किया गया है ताकि वह स्वच्छन्द रहकर नशे का व्यापार न कर सकें। 

  पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर  रजनेश सिंह के द्वारा बताया गया कि प्रदेश के  मुख्यमंत्री महोदय एवं गृहमंत्री महोदय द्वारा प्रदेश में नशे को समूल नष्ट करने प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं, स्पष्ट रूप से यह भी निर्देशित किया गया है कि नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। शासन की नशा विरोधी मुहीम में बिलासपुर रेंज के पुलिस अधीक्षकों द्वारा कड़ी कार्यवाही लगातार की जा रही है, जिससे समाज में व्याप्त इस बुराई को समाप्त कर नशा मुक्त सामाजिक वातावरण निर्मित हो सके।अभी पिछले दिनों बिलासपुर पुलिस ने नशे के आदतन सौदागरों की सम्पत्ति जप्त की है जो प्रदेश में पहली कार्यवाही है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
नेहरू नगर संभाग के 372 उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेदित किये…
Cresta Posts Box by CP