बिलासपुर- मुंगेली जिले के मोतिमपुर में अनुरागी धाम का दर्शन करने आउट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत के लिए जा रहे महापौर रामशरण यादव को अनुरागी धाम के बाउंसरों ने रोक दिया ,सीएम के स्वागत के लिए जाने नही दिया जबकि महापौर रामशरण यादव ने बाउंसरो को बताया कि वो बिलासपुर के मेयर है लेकिन बाउंसर विवाद करते रहे जाने नही दिया बाद में सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ,प्रवक्ता अभयनारायन राय विनय शुक्ला ने पहुंचकर पुलिस वालो से चर्चा करके महापौर रामशरण को लाया ,फिर महापौर ने गुलाब का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने लौटते संमय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हेलीपैड के गोल खड़े ग्रामीणों के लिए गोल चक्कर लगया और हाथ हिलाकर कर स्वागत किया ग्रामीणों ने भी किसान सीएम भूपेश बघेल को नजदीक पा कर जिन्दाबाद के नारे लगाए ग्रामीणों के नारे से भूपेश बघेल भी गदगद हो गए ।