सीएम भूपेश बघेल अनुरागी धाम दर्शन करने पहुंचे।

बिलासपुर- हर साल जनवरी में मनाए जाने वाले अनुरागी उत्सव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे कभी वीरान रहने वाली इस जगह पर जलसंसाधन विभाग स्वर्गीय वी के श्रीवास्तव ने उनकी समाधि बनाई है मनियारी नदी के किनारे मुंगेली जिले मोतिमपुर में उनकी समाधि पर हर साल मेला लगता है आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में आते है सीएम हर साल इस समाधि स्थल पर अनुरागी का दर्शन करने आते साढ़े चार बजे सीएम यंहा पाहुँचे एक घंटे रुके हैलीपेड पर उनके स्वागत के लिए महापौर रामशरण यादव, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक,,जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान, ,विनय शुक्ला,प्रवक्ता अभयनारायन राय, राजेन्द्र शुक्ला,रंजिश सिंह, अम्बलीका साहू, महेंद्र गंगोत्री, सहित कांग्रेस नेता पहुंचे थे। मुख्यमंत्री बीके अंदर जाते और आते तक ये कांग्रेस नेता हेलिपैड में ज़मीन पर बैठ कर इंतजार करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- सीजीएमचसी के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा जनता भुगत…
Cresta Posts Box by CP